0 रक्तदाताओं को प्रमाण पत्र के साथ भेंट करेंगे हेलमेट
कोरबा। पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष अजय जायसवाल के जन्म दिवस पर स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन की तैयारियां की जा रही हैं। यह आयोजन आरोग्य दंत चिकित्सालय, गेवरा बस्ती कुसमुंडा में 13 जून गुरूवार को सुबह 9 से शाम 5 बजे तक आयोजित होगा। समस्त रक्तदाताओं को अजय जायसवाल द्वारा प्रमाण पत्र एवं यातायात जागरूकता के लिए हेलमेट प्रदान किया जाएगा। आयोजन को सफल बनाने में मनमोहन राठौर, अशोक पटेल, कमलेश साहू, तारेश राठौर, कमलेश प्रजापति, शैलेन्द्र बंजारे, गोविंद, विजय, विनय जायसवाल जुटे हुए हैं। आयोजकों ने क्षेत्रवासियों से रक्तदान शिविर में अधिक से अधिक उपस्थिति दर्ज कराते हुए रक्तदान महादान में सहभागिता निभाने का आह्वान किया है।
Leave a Reply