0 पिछले 2 वर्ष में किये उल्लेखनीय कार्यों को मिल रहा प्रतिसाद
कोरबा। जिला अधिवक्ता संघ कोरबा के चुनाव की तारीख 7 अप्रैल 2024 जैसे-जैसे नजदीक आ रही है प्रतिस्पर्धियों के बीच प्रचार अभियान भी तेज हो चला है। चुनाव मैदान में सचिव पद के लिए नूतन सिंह ठाकुर पसंदीदा और सशक्त उम्मीदवार के तौर पर सामने आए हैं। नूतन सिंह ठाकुर वर्तमान में भी सचिव का दायित्व निभा रहे हैं।
नूतन सिंह ने satysanwad से चर्चा में बताया कि उन्होंने अपने सचिव कार्यकाल में संघ और अधिवक्ताओं की बेहतरी के लिए अपने अधिकारों का उपयोग करते हुए पदाधिकारियों के समन्वय से अनेक कार्य किये हैं। उन्होंने बताया कि अधिवक्ता साथियों का भरपूर सहयोग उन्हें मिल रहा है।
0 सचिव कार्यकाल की उपलब्धियों पर एक नजर
नूतन सिंह ने बताया कि संघ के सद्स्यों के लिए बहुप्रतिक्षित बीमा योजना लागू किया गया। निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर लगाए गए। प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन हुआ।
सुरक्षा के लिए अधिवक्ता भवन कोरबा के सभी कमरो में, कोरबा तहसील में सीसीटीवी कैमरे लगाए गए।
सुविधाओ की वृद्धि करते हुए अधिवक्ता भवन में टायपिंग, फोटोकापी, ई-स्टाम्प सेंटर, केन्टिन खोला गया।
संघ के सामर्थ्य के लिए एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट लागू कराने विशाल रैली एवं प्रदर्शन का आयोजन हुआ।
अधिवक्ता साथियों के मनोरंजन के लिए अधिवक्ता खेल महोत्सव का आयोजन कराया गया। अधिवक्ता परिवारों के लिए परिवारिक मिलन समारोह का आयोजन किया गया।
विकास के लिए अधिवक्ता चेम्बरों का निष्पक्ष आबंटन किए। कोरबा तहसील, बरपाली तहसील में नवीन भवन की उपलब्धि रही।
संघ की आमदनी बढ़ाने के लिए कार्य हुए जिसमें फीस, वकालतनामा/मेमो बिक्री के अलावा किराया से प्रतिमाह संघ को आमदनी हो रही है।
संघ का कोष 13 लाख से बढकर 32 लाख हो चुका है। सचिव नूतन सिंह ठाकुर ने कहा कि संघ की गरिमा एवं मान-सम्मान के लिए वोट बैंक की राजनीति छोडकर कड़े कदम उठाए गए। अधिवक्ता भवन में मद्यपान, धुम्रपान पर पाबंदी लगाई गई।
Leave a Reply