बिलासपुर । छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री एवं प्रदेश के नगरीय प्रशासन एवं विकास मंत्री अरुण साव से मीडिया से चर्चा के दौरान ऐसी छोटी सी चूक हो गई, जो सोशल मीडिया में वायरल है।
दरअसल बिलासपुर जिले में 15 अगस्त 2024 को आयोजित स्वतंत्रता दिवस के जिला स्तरीय मुख्य समारोह में झंडारोहण कार्यक्रम का समापन उपरांत वे मीडिया से चर्चा कर रहे थे। इस दौरान स्वतंत्रता दिवस की जगह वे गणतंत्र दिवस बोल गए। इस चूक की ओर ध्यान दिलाए जाने पर फिर से री-टेक किया गया लेकिन दूसरी बार भी वे गणतंत्र दिवस बोल गए और मुस्कुरा पड़े कि- फिर वही हो गया….।
Leave a Reply