कोरबा। देवों में प्रथम पूज्य भगवान गणेश का पूजा उत्सव ऊर्जाधानी में भी धूमधाम से मनाने की तैयारी जिले भर में हो रही है। भगवान की स्थापना के लिए विभिन्न आकर्षक पंडाल तैयार कराए जा रहे हैं तो वहीं उनकी मूर्तियों का भी आकर्षक इस बार लोगों को रोमांचित करेगा।
इस कड़ी में शहर के चित्रा टॉकीज मार्ग रानी रोड में भी भव्य आयोजन की तैयारी हो रही है। गणेश उत्सव के भव्य आगाज़ का भव्य शुभारंभ 2 सितंबर 2024 को श्री श्री सिद्धिविनायक गणेश उत्सव समिति,रानी रोड के द्वारा किया जा रहा है।
आयोजन समिति के वैभव शर्मा ने बताया कि भगवान गणेश की क्यूट बप्पा स्वरूप में विशालकाय 10 फीट ऊंची प्रतिमा 2 सितंबर सोमवार को नगर में प्रवेश कर रही है। दुर्ग से आ रहे क्यूट बप्पा के स्वागत में ट्रांसपोर्ट नगर चौक पर दोपहर 2 बजे से भव्य और आतिशी कार्यक्रम रखा गया है। इस अवसर पर भव्य आतिशबाजी एवं धमाल ग्रुप के साथ झूमते-गाते क्यूट बप्पा का समिति के द्वारा स्वागत किया जाएगा। आयोजन समिति ने स्वागत में नगरवासियों को आमंत्रित किया है।
Leave a Reply