इन सोशल प्लेटफार्म को बैन करने CM ने PM को पत्र लिखा

रायपुर। 3 दिसंबर 2023 को विधानसभा निर्वाचन की होने वाली मतगणना के एक दिन पहले सीएम भूपेश बघेल ने पीएम मोदी को पत्र लिखा है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को लिखे पत्र में सीएम भूपेश बघेल ने ऑनलाईन बेटिंग के अवैध कारोबार से जुड़े प्लेटफॉर्म, वेब, ए.पी.के., टेलीग्राम, इंस्टाग्राम, यू.आर.एल. इत्यादि पर पूर्णतया प्रतिबंध लगाये जाने की मांग की है।

मुख्यमंत्री ने लिखा है कि छत्तीसगढ़ सरकार एवं राज्य की पुलिस द्वारा प्रारंभ से ही इस अवैध कारोबार के संबंध में कठोर कार्यवाही की जाती रही है, इस संबंध में विभिन्न अपराध दर्ज करके संलिप्त आरोपियों को पकड़ने तथा परिसंपत्तियाँ जब्त करने में भी सफलता प्राप्त की गई है। मार्च 2022 से अब तक 90 से अधिक आपराधिक प्रकरण इस संबंध में छत्तीसगढ़ पुलिस ने दर्ज किये हैं, जिनमें 450 से अधिक आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है, बैंक खातों में 16 करोड़ रूपये फ्रीज करवाये जा चुके हैं, कई लैपटॉप, मोबाईल फोन जब्त किये जा चुके हैं। प्रमुख आरोपियों के विरूद्ध लुक आउट सर्कुलर जारी किया जा चुका है, देश के विभिन्न राज्यों में भी जाकर छत्तीसगढ़ पुलिस ने कार्यवाही की है, जबकि इनका संचालन छत्तीसगढ़ से नहीं होता।

छत्तीसगढ़ पुलिस द्वारा 80 ऑनलाईन गेमिंग प्लेटफार्म / यू.आर.एल. /लिंक/ए.पी.के. को निलंबित करने के लिये इलेक्ट्रिॉनिक एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय भारत सरकार को पत्राचार भी किया गया है। गूगल से पत्राचार करके इस अवैध कारोबार में संलिप्त ‘महादेव एप’ को प्ले स्टोर से रिमूव्ह करवाया गया है। हाल ही में इलेक्ट्रॉनिक एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय भारत सरकार द्वारा महादेव बुक सहित 22 अवैध बेटिंग एप्स और वेब साईट्स पर प्रतिबंध लगाया गया है। इस संबंध में ध्यान योग्य बात यह है कि यह अवैध कारोबार कई अंतर्राष्ट्रीय / देशीय मोबाइल नम्बरों, मेल आई.डी., टेलीग्राम, वॉट्सएप, यू.आर.एल. लिंक, इंस्टाग्राम, ए.पी.के. फाईल आदि के माध्यम से भी संचालित होता है।


Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *