उतरदा-रेलडबरी सड़क पर भरा पानी,आने-जाने में परेशानी…

कोरबा-हरदीबाजार। कोरबा जिले के पाली ब्लॉक के ग्राम पंचायत उतरदा व रेलडबरी मेन रोड सड़क में पानी भर गया है। यहां पानी निकासी के लिए नाली का निर्माण नहीं कराया गया है। यह मुख्य सड़क होने के कारण दिन भर गाड़ी चलते रहता है। बारिश के कारण गंदा पानी भरने से वाहन चालकों को व छात्र – छात्राओं को यहां से निकलने में परेशानी हो रही है। अधिकांश बच्चे साइकिल से स्कूल जाते हैं।

स्कूल आने जाने वाले बच्चे पानी में पैर रखकर जाने को मजबूर हो रहे हैं। बच्चों ने बताया कि घर से जूता – चप्पल पहन कर आते हैं लेकिन पानी मिलने पर उसे निकालना पड़ता है। इसके अलावा बाइक और स्कूटी चालकों को भी परेशानी होती है। बारिश का पानी सड़क पर भरा रहता है। गड्ढों की गहराई का अंदाजा नहीं रहता है। इसी प्रकार रेलडबरी मेन रोड सड़क में भी भरा पानी परेशान कर रहा है लेकिन इस ओर पंचायत सहित क्षेत्रीय जन प्रतिनिधियों में से भी कोई ध्यान नहीं दे रहा है।


Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *