कोरबा। कोरबा जिले के कटघोरा में एक हार्डवेयर व्यवसायी के दुकान में जीएसटी ने दबिश दी ह। केंद्रीय जीएसटी की रायपुर से आई टीम के अधिकारियों द्वारा अंबिकापुर मार्ग में स्थित अंजनी हार्डवेयर की दुकान में शटर गिराकर जांच पड़ताल सुबह 10 बजे से की जा रही है।
इस कार्रवाई को लेकर क्षेत्र में काफी चर्चा है और ठेकेदारों में सुगबुगाहट भी है।
0 कच्चे बिल में हो रहा काम, जीएसटी की चोरी..?
जीएसटी की दबिश के बीच अन्य मामलों को लेकर यह भी चर्चा चल पड़ी है कि काफी समय से कई दुकानों से जीएसटी की चोरी हो रही है। कई मटेरियल सप्लायरों के द्वारा ठेकेदारों से सांठगांठ कर कच्चे बिल पर काम किया जा रहा है। निर्माण सामग्रियों जैसे सीमेंट और सरिया की कच्चे बिल पर बिक्री हो रही है जबकि इसके लिए जीएसटी बिल लगना चाहिए। सूत्र बताते हैं कि कुछ लोगों के द्वारा पांच प्रतिशत कमीशन लेकर जीएसटी बिल को बेचने का भी काम किया जा रहा है।
Leave a Reply