कुचैना में जन्माष्टमी पर हुईं अनेक प्रतियोगिताएं, दिखा उत्साह

बांकीमोंगरा। कोरबा जिले के वार्ड 62क्षेत्र अंतर्गत आने वाले कुचेना में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी कृष्ण जन्माष्टमी का उत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया गया।
यहां हर साल आयोजन में एक नया पन देखने को मिलता है। इस बार भी जन्माष्टमी प्रतियोगिता में सबसे पहले छोटे बच्चों के लिए जमीन में मटकी, कुर्सी दौड़, जलेबी दौड़,रखी गई थी, वहीं मटकी फोड़ में महिलाओं ने भी बढ़-चढ़कर भाग लिया। मटकी ऊपर में बांधी गई थी और मटकी फोड़ने के लिए युवाओं को एक दूसरे के कंधे पर चढ़कर मटकी फोड़े।

कुचेना में 6 मटकी फोड़े गये। रहमान खान अध्यक्ष युवा कांग्रेस कटघोरा विधानसभा और युवा सेवा समिति कुचेना द्वारा सभी विजेता को 501रुपए नगद और श्रीफल पुरस्कार दिया गया। पोल ग्रीस मटका फोड़ में 3100 रुपए और शिल्ड पुरस्कार दिया गया
कार्यक्रम का आयोजन रहमान खान अध्यक्ष युवा कांग्रेस कटघोरा विधानसभा थे। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि- ,फीरत सिंह कंवर जी खेमचंद शर्मा जी, बी आर बंजारे,केजू खान जी, चैत राम चौहान जी, बुधवार सिंह जी ,हर प्रसाद तिवारी जी,रनमत चौहान जी,छेदी लाल कोटवार जी, निर्मल यादव जी, अशोक कंवर जी,शिपाल कंवर उपस्थित रहे। विशिष्ट अतिथि- गोविंद चौहान जी, प्रहलाद सिंह जी,रामनाथ चौहान जी,हरि राम यादव जी,घासी राम कर्ष जी,नूर मोहम्मद जी, नारायण कंवर जी, धीरपाल कंवर जी,सफी खान, सतपाल कंवर जी समिति के अध्यक्ष -शशि रंजन, उपाध्यक्ष- अभिनय कंवर, प्रमोद कंवर, कोषाध्यक्ष- निरज बंजारे,मुकेश कंवर,सचिव -विकास यादव अभिषेक बंजारे,जय सिंह कंवर,सह सचिव -सूरज बंजारे,संभू साहू , विक्रम कंवर, सदस्य -शनि देव,सफी खान, राहुल गोसाईं,नटराज कंवर नरेंद्र बंजारे,शुभम कुर्रे,मलेश कंवर,सुनिल चौहान,रवि कंवर,गौतम कंवर, सम्राट कंवर, राज कमल बंजारे,
प्रकाश कंवर, पुनम केवट, सत्य प्रकाश कुर्रे,सुनिल,अकाश चौहान, सागर,सोनू कंवर हेमंत,मनिष,अजय चौहान,विजय चौहान,सुभाष बंजारे ,शोएब मिर्जा, हेमत गोसाईं,सहित बड़ी संख्या में बच्चे व महिलाएं और ग्रामवासी उपस्थित थे।