कोरबा की बेटी ने दुबई में लहराया परचम,छत्तीसगढ़ से पहली लड़की

0 राजधानी में मुख्यमंत्री ने दी बधाई

0 मैडल लेकर लौटी स्नेहा का हुआ स्वागत

कोरबा। कराटे की खिलाड़ी स्नेहा बंजारे ने विदेश की धरती पर भारत का परचम लहराया है। कोरबा जिले की बेटी ने दुबई में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय कराटे प्रतियोगिता में माईनस 68 किलोग्राम केटेगरी में रजत पदक (सिल्वर मेडल) जीतकर कोरबा सहित छत्तीसगढ़ और भारत का नाम रौशन किया है। स्नेहा छत्तीसगढ़ की पहली लड़की है जिसने वर्ल्ड कराटे चैम्पियनशिप में रजत पदक हासिल किया है।

छत्तीसगढ़ लौटने पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने आशीर्वाद प्रदान करते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की। इस दौरान स्नेहा के साथ कविता सोनी भी उपस्थित रहीं।

कोरबा पहुंचने पर रेलवे स्टेशन में स्वागत किया गया। इसके बाद रैली की शक्ल में स्नेहा बंजारे को शहर भ्रमण कराया गया।

तिरंगा लहराते हुए स्नेहा ने नगरजनों का अभिवादन स्वीकार किया।

जगह-जगह स्नेहा का स्वागत किया जाता रहा। सीतामणी, पुराना बस स्टैण्ड, टीपी नगर, आईटीआई चौक होते हुए जिला न्यायालय पहुंची स्नेहा का स्वागत सम्मान जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष संजय जायसवाल सहित सचिव नूतन सिंह ठाकुर, क्रांति श्रीवास, दिलीप मिरी, सुनील दास महंत, किरण निराला आदि ने पुष्प गुच्छ भेंट कर एवं पुष्प माला पहना कर किया।


Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *