गडकरी सड़क, राजनाथ रक्षा,शाह फिर गृहमंत्री

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंत्रियों के विभागों का बंटवारा कर दिया है। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी लगातार तीसरी बार सड़क एवं परिवहन मंत्रालय की जिम्मेदारी संभालेंगे। इसके साथ ही हर्ष मल्होत्रा और अजय टम्टा को सड़क परिवहन राज्यमंत्री बनाया गया है। इसके अलावा राजनाथ सिंह को रक्षा मंत्रालय का प्रभार सौंपा गया है। अमित शाह दूसरी बार लगातार गृह मंत्रालय का जिम्मा संभालेंगे। एस जयंशकर को विदेश मंत्रालय दिया गया है। पिछले कार्यकाल में एस जयशंकर ने विदेश मंत्री के रूप में मोदी सरकार के लिए शानदार काम किया था। इसका उन्हें इनाम मिला है।