रायपुर। छत्तीसगढ़ में भीषण गर्मी को देखते हुए शिक्षा मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने राज्य के सभी स्कूलों में 25 जून तक अवकाश की घोषणा की है। अब राज्य के सभी सरकारी और गैर सरकारी स्कूल 25 जून तक बंद रहेंगे और 26 जून से खुलेंगे।
मंत्री बृजमोहन अग्रवाल का कहना है कि, छत्तीसगढ़ में गर्मी और हीटवेव के कारण ये फैसला लिया गया है। प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में गर्मी अपने पीक पर है। ज्यादातर लोग गर्म होते मौसम से परेशान हैं। लू और धूप से आम लोगों को दिक्कत हो रही है। बच्चों को गर्मी में होने वाली परेशानी को देखते हुए ये फैसला लिया गया है। अभिभावकों में भी बच्चों के स्वास्थ्य को लेकर चिंता बनी हुई है।

छग में बढ़ी गर्मी की छुट्टियां,स्कूल बंद रहेंगे
—
by
in Balod, Baloda Bazar, Balrampur, Bastar, Bemetara, Bijapur, Bilaspur, CHHATTISGARH, Dantewada, Dhamtari, Durg, Gariaband, Gaurella-Pendra-Marwahi, Janjgir-Champa, Jashpur, Kabirdham, Kanker, Khairagarh-Chhuikhadan-Gandai, Kondagaon, KORBA, Koriya, Mahasamund, Manendragarh-Chirmiri-Bharatpur, Mohla-Manpur-Chowki, Mungeli, Narayanpur, Raigarh, Raipur, Rajnandgaon, Sakti, Sarangarh-Bilaigarh, Sukma, Surajpur, Surguja
Leave a Reply