कोरबा। जिले में हुई दो घटनाओं में एक ग्रामीण और एक वृद्ध की मौत हो गई है।
मामला बालको थाना क्षेत्र के भटगांव का है। रामकुमार पिता गोप सिंह बीती रात अपने परिवार के साथ था और सुबह घर से गायब मिला। वह रोज तड़के दिशा मैदान के लिए नदी की तरफ जाता था इसलिए घरवालों को चिंता नही हुई लेकिन उस वक्त गांव में सनसनी फ़ैल गई जब पास के जंगल में पेड़ पर रामकुमार को फंदे पर लटका हुआ देखा गया। लकड़ी लेने जा रही महिलाओं की नजर उस पर पड़ी तो बात अन्य लोगों तक पहुंची। मौके पर ग्रामीणों की भीड़ लग गई। सूचना पर पुलिस ने घटनास्थल पहुंचकर वैधानिक कार्रवाई कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। बताया गया कि रामकुमार के पांच बच्चे हैं। वह कृषि कार्य करता था। परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के सही कारण का पता चल सकेगा।
दूसरी घटना में बांगो थाना अन्तर्गत ग्राम घुमानीडांड में वृद्ध की मौत हो गई। शौच करने गया समरत सिंह 84 वर्ष अपने पास रखे डेकची में पानी लेते वक्त गिर पड़ा और डूबने से मौत हो गई। ग्राम कोटवार तुलसीदास ने बांगो थाना को सुचना दी। पुलिस ने शव को निकलवाकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।
Leave a Reply