जिपं उपाध्यक्ष रीना ने सेवानिवृत्त शिक्षकों का किया सम्मान

कोरबा। पूर्व राष्ट्रपति डॉ.सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्म जयंती अर्थात शिक्षक दिवस के अवसर पर ग्राम गंगदेई स्कूल में कार्यक्रम का आयोजन किया गया।  सेवानिवृत्त शिक्षकों का जिला पंचायत उपाध्यक्ष रीना अजय जायसवाल के द्वारा शाल, श्रीफल और स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मान किया गया।
कार्यक्रम में डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के छायाचित्र पर माल्यार्पण एवं अतिथि का स्वागत पश्चात सेवानिवृत शिक्षकों ने अपने अनुभव एवं विचार व्यक्त किए। जिला पंचायत उपाध्यक्ष रीना अजय जायसवाल द्वारा कहा गया कि शिक्षक न केवल ज्ञान के स्रोत होते हैं, बल्कि वे विद्यार्थियों के मार्गदर्शक और प्रेरणास्त्रोत भी होते हैं। विद्यार्थी का भविष्य निर्माण करने में शिक्षक का महत्वपूर्ण योगदान रहता है एवं किसी भी व्यक्ति का प्रथम शिक्षक उसकी मां होती है।

उक्त कार्यक्रम को पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष अजय जायसवाल ने भी संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षक ही बच्चों का बेहतर भविष्य बना सकते हैं। इस अवसर पर जनपद सदस्य दामोदर राठौर, प्राचार्य महेंद्र कश्यप,ग्राम सरपंच, शाला विकास समिति के अध्यक्ष संतोष सिंह कँवर, निर्मल दास महंत, हरी दास, कमलेश प्रजापति, प्रेम कंवर, शिक्षिका कैवर्त, शिक्षक अहीर सहित ग्राम के वरिष्ठ नागरिक, समस्त ग्रामवासी, पालक, स्कूल के बच्चे उपस्थित रहे।


Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *