0 आचार्य अतुल कृष्ण भारद्वाज कराएंगे रसपान
0 प्रात: 9 बजे श्रीराम मंदिर पुराना बस स्टैण्ड से कथा स्थल तक कलश शोभायात्रा
कोरबा। ठण्डुराम परिवार (कादमा वाले) कोरबा के द्वारा श्रीमद् भागवत कथा ज्ञानयज्ञ का आयोजन मेहर वाटिका, अग्रसेन मार्ग में 5 से 12 सितंबर तक कराया जा रहा है। प्रतिदिन दोपहर 3 बजे से कथा प्रारंभ होगी। पितृमोक्षार्थ गया श्राद्धान्तर्गत आयोजित होने वाली कथा में व्यासपीठ से आचार्य अतुल कृष्ण भारद्वाज द्वारा कथा का श्रवण कराया जाएगा। 5 सितंबर गुरुवार को प्रात: 9 बजे श्रीराम मंदिर पुराना बस स्टैण्ड से कथा स्थल मेहर वाटिका तक कलश शोभायात्रा निकाली जाएगी। 5 सितंबर को ही गणेश पूजन श्रीमद् भागवत था महात्म्य एवं गोकरण व्याख्यान होगा। इसके पश्चात विभिन्न प्रसंगों पर कथा आगे बढ़ेगी। 8 सितंबर को श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव एवं 10 सितंबर को रुकमणी विवाह का प्रसंग भव्य रूप से आयोजित किया जाएगा। 12 सितंबर को पूर्णाहुति एवं प्रसाद के साथ भागवत कथा को विराम दिया जाएगा। इस अवसर पर 6 अक्टूबर को दोपहर 12:30 बजे से अग्रसेन भवन कोरबा में भण्डारा का भी आयोजन किया जाएगा। श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ के आयोजक रामचन्द्र रघुनाथ प्रसाद अग्रवाल, लक्ष्मीनारायण रामानंद अग्रवाल, कांशीराम रामावतार अग्रवाल, प्यारेलाल रामनिवास अग्रवाल ने नगरजनों से सपरिवार कथा श्रवण कर पुण्य लाभ अर्जित करने का आग्रह किया है।
Leave a Reply