डिज्नीलैंड मेला:मोबाइल युग में भा रहे परम्परागत खेल,झूले और मौत का कुआं

0 बच्चे से लेकर युवा,बूढ़े,महिलाएं सपरिवार लुत्फ उठा रहे

कोरबा। बुधवारी सर्कस मैदान में 1 मई से संचालित हो रहे डिज्नीलैंड मेला का आकर्षण बढ़ता जा रहा है। गर्मी की छुट्टियों में बच्चों से लेकर बूढ़ों, महिलाओं व युवतियों हर वर्ग के लोगों के लिए डिज्नीलैंड मेला मनोरंजन का बेहतरीन स्थल बना है। मेला के प्रारंभ होने से लेकर बंद होने तक हजारों की संख्या में लोग यहां पहुंच कर आनंद ले रहे हैं।

मनोरंजक गेम्स में गुब्बारा फोडऩे, छलने में साबुन फंसाने, बॉल डालकर ईनाम जीतने से लेकर फुटबाल से गिलास गिराने का हुनर दिखाकर ईनाम जीतने की ललक, मोबाइल के दौर से बच्चों और युवाओं को कुछ समय के लिए बाहर निकाल कर मनोरंजन का साधन दे रहा है।

मेला में ड्रैगन ट्रेन, आकाश झूला, डिस्को झूला, चांद-तारा का आकर्षण के साथ-साथ मौत का कुआं वर्तमान पीढ़ी के युवाओं के लिए बड़ा आकर्षण बना है।

मिक्की माऊस फिसलपट्टी के साथ-साथ बोटिंग का मजा बच्चे ले रहे हैं। स्वादिष्ट व्यंजनों की श्रृंखला पसंद आ रही है तो वहीं विभिन्न वेरायटी के सामानों के स्टाल भी लोगों को भा रहे हैं।
0 सुरक्षा का रखा जा रहा ख्याल, कीटनाशक दवाओं का छिडक़ाव

डिज्नीलैंड मेला के संचालक व प्रबंधक कुलदीप वस्त्रकार ने बताया कि पिछले दिनों हुई घटना के बाद मेला में दुकान लगाने वाले सभी व्यवसायियों, कर्मचारियों से लेकर यहां आने वाले सभी नगरजनों की सुरक्षा का पूरा ख्याल रखा जा रहा है। मेला प्रारंभ होने से पहले चारों तरफ और प्रत्येक दुकान के भीतर व कोने-कोने में कीटनाशक दवा का छिडक़ाव कराया जा रहा है। किसी भी तरह का कोई रिस्क नहीं उठाया जा रहा है। उन्होंने विगत दिनों हुए घटना के बाद कर्मचारियों व व्यवसायियों के लिए सोने की व्यवस्था के लिए किराए से टेबल का इंतजाम करा दिया है ताकि कोई भी जमीन पर न सोए। मेला स्थल में रौशनी की पर्याप्त व्यवस्था भी की गई है और आने वाले लोगों के लिए प्रसाधन का भी इंतजाम है। कुलदीप वस्त्रकार ने बताया कि मेला नगरजनों को खूब भा रहा है और लोग अपने परिवार के साथ मनोरंजन करने पहुंच रहे हैं। कुलदीप ने एक बार सेवा का अवसर प्रदान करने का आग्रह नगर व जिलावासियों से किया है।


Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *