त्रिपुर यात्रा की मनमानी, यात्रियों को जबरन उतारने का आरोप

कोरबा। त्रिपुर चार धाम यात्रा समिति के संचालकों व प्रबंधन की बड़ी गलती व मनमानी सामने आई है जिसके अनुसार यात्रा के मध्य में ही यात्री परिवारों को बस से उतार दिया गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार त्रिपुर चार धाम यात्रा समिति के वाहन चालक द्वारा जोशी मठ के पास 8 यात्रियों को यात्रा के बीच में ही बस से उतार कर उनके साथ दुर्व्यवहार किया गया। उपरोक्त संबंध में मिली जानकारी के अनुसार 6 यात्री 2 नंबर बस एवं 2 यात्री 6 नंबर बस के हैं। ये सभी बद्रीनाथ दर्शन के लिए जा रहे थे, रास्ते में जोशी मठ के पास बीच रोड में इन्हें जबरन उतार दिया गया।

गौरतलब है कि इस प्रकार की यात्रा में समितियों के ऊपर विश्वास करके पूर्व में ही एडवांस पैसा यात्रियों के द्वारा जमा कर दिया जाता है लेकिन इस प्रकार की घटना निश्चित रूप से ऐसे यात्रियों के साथ किया गया विश्वासघात है। इस घटनाक्रम का वीडियो सोशल मीडिया में भी वायरल है।


Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *