थप्पड़ मार कर माफी मांगने पहुँचा,उसने भी खून बहाया

कोरबा। दो थप्पड़ मारने के बाद ग्लानिवश जब ग्रामीण माफी मांगने के लिए मार खाने वाले के पास गया तो माफी के बदले विवाद कर मारपीट की गई,सिर फूट गया और खून बहा
कोरबा जिले के कुसमुंडा थाना अंतर्गत धरमपुर गेवरा बस्ती का रहने वाला कृष्णानंद निर्मलकर रोजी-मजदूरी का काम करता है। 26 नवंबर को रात 7-8 बजे के मध्य वह घूम-फिरकर घर लौट रहा था कि भोला गैरेज के पास राजू उर्फ ओमप्रकाश चौहान से धरमपुर में टकरा गया। राजू ने गाली दिया तो कृष्णानंद ने दो थप्पड़ मार दिया। कुछ देर बाद कृष्णानंद राजू से माफी मांगने के लिए उसके घर धरमपुर बस्ती गया तब राजू ने गाली-गलौज कर जान की धमकी देते हुए अपने हाथ में पहने चूड़ा से सिर में मारा तो सिर फट गया और दाहिने हाथ की उंगली में चोट आई। कृष्णानंद की रिपोर्ट पर राजू उर्फ ओमप्रकाश के विरुद्ध धारा 294, 323, 506 भादवि के तहत जुर्म दर्ज कर लिया गया है।


Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *