0 नक्सली हमले में घायल जवानों से मिले मुख्यमंत्री

रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय घायल जवानों से मिलने अस्पताल पहुंचे। रायपुर के नारायणा एवं बालाजी अस्पताल में घायल जवानों का इलाज हो रहा है। मुख्यमंत्री ने घायल जवानों के बेहतर इलाज के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने कहा कि नक्सलियों के खिलाफ लड़ाई और तेज होगी, नक्सलवाद अब अपनी अंतिम सांसे गिन रहा है। छत्तीसगढ़ से नक्सलवाद का खात्मा करके रहेंगे। माओवादी आतंकवाद से प्रभावित क्षेत्रों में सुरक्षा बलों के बढ़ते प्रभाव से नक्सली बौखलाए हैं। इस दौरान गृहमंत्री विजय शर्मा,मंत्री केदार कश्यप व अन्य भी साथ रहे।

0 यह है घटनाक्रम
आईजी बस्तर पी. सुंदरराज ने बताया कि जिला सुकमा/बीजापुर की सीमावर्ती क्षेत्र टेकलगुड़ेम गांव में (थाना जगरगुण्डा, जिला सुकमा) नक्सल गतिविधि पर अंकुश लगाते हुये क्षेत्र की जनता को मूलभूत सुविधा से लाभान्वित करने 30 जनवरी, 2024 को नवीव सुरक्षा कैम्प स्थापित की गई। कैम्प स्थापना के पश्चात् जोनागुड़ा-अलीगुड़ा क्षेत्र में गस्त सर्चिंग कर रही कोबरा/एसटीएफ/डीआरजी बल के ऊपर माओवादी द्वारा फायरिंग की गई। सुरक्षा बल द्वारा भी माओवादी फायरिंग का मूंहतोड़ जवाब देते हुये जवाबी कार्यवाही किया गया। सुरक्षा बल के बढ़ते दबाव को देखकर माओवादी जंगल की आड़ लेकर भाग गये। उक्त मुठभेड़ में 3 जवान शहीद हुये तथा 15 जवान घायल हुये। घायल जवानों की स्थिति खतरे से बाहर है तथा घायल जवानों का मेडिकल कालेज जगदलपुर, नारायणा हॉस्पिटल रायपुर एवं बालाजी हॉस्पिटल रायपुर में ईलाज करवाया जा रहा है।
0 शहीदों के आम
01 आरक्षक देवन सी., 201 कोबरा
02 आरक्षक पवन कुमार, 201 कोबरा
03 आरक्षक लाम्बधर सिन्हा, 150 सीआरपीएफ
0 घायलों की सूची
01 लखवीर, डिप्टी कमांडेंट 201 कोबरा
02 राजेश पंचाल, असिस्टेंट कमांडेंट 201 कोबरा1
03 खेडकर रामदास, प्रधान आरक्षक 201 कोबरा
04 अखिलेश यादव, प्रधान आरक्षक 201 कोबरा
05 हरेन्द्र सिंह, प्रधान आरक्षक 201 कोबरा
06 मोहम्मद ईरफान, प्रधान आरक्षक, 201 कोबरा
07 गोपीनाथ बासुमताढी, आरक्षक 201 कोबरा
08 मनोज नाथ, आरक्षक 201 कोबरा
09 विकास कुमार, आरक्षक 201 कोबरा
10 बेनूधर साहू, आरक्षक 201 कोबरा
11 टी. मधुकुमार, आरक्षक 201 कोबरा
12 मलकित सिंह, आरक्षक 201 कोबरा
13 ई. वेंकटेश, आरक्षक 201 कोबरा
14 अविनाश शर्मा, आरक्षक 201 कोबरा
15 राउत ओमप्रकाश, आरक्षक 201 कोबरा