गौरेला पेण्ड्रा मरवाही। मरवाही विधायक डॉ केके ध्रुव के अथक प्रयासों से बहुप्रतीक्षित निमधा से दरमोहली पहुंच मार्ग का डामरीकरण का कार्य स्वीकृत हुआ है।इस मार्ग की लंबाई लगभग 3 किमी है और निमधा और दरमोहली सहित अन्य आसपास के ग्रामीण जनों की यह बहुप्रतीक्षित मांग थी।जिसे मरवाही विधायक डॉ केके ध्रुव के अथक प्रयासों से इस हेतु लगभग 4 करोड़ रूपये की राशि स्वीकृत हुई थी,जिसका टेंडर खुलने के बाद आज विधायक डॉ केके ध्रुव सहित अन्य स्थानीय जनप्रतिनिधियों द्वारा विधिविधान से भूमिपूजन कर सड़क निर्माण का कार्य प्रारंभ किया गया।इस अवसर पर ग्राम निमधा में मंचीय कार्यक्रम भी रखा गया था जहां मरवाही विधायक डॉ केके ध्रुव ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि “जिले के प्रत्येक गांव के विकास के लिए हमारी भूपेश बघेल की सरकार प्रतिबद्ध है।उन्होंने कहा कि इतने कम समय में हमने जिले के विकास को एक नई रफ्तार दी है और आने वाले समय में इसको नई ऊंचाइयों तक पहुंचाएंगे”। इस अवसर पर मरवाही विधायक डॉ केके ध्रुव सहित पूर्व जिला कांग्रेस अध्यक्ष मनोज गुप्ता,कांग्रेस नेता नरेंद्र राय,नेत्री ज्योति जायसवाल, स्थानीय सरपंच,अन्य जनप्रतिनिधि गण सहित विभागीय अधिकारी व आमजन बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
Leave a Reply