पुलिस की खूब मनी हरेली:SDOP गेड़ी चढ़े,नारियल फेंक में दम दिखाया अधिकारी व कर्मियों ने…video

जांजगीर-चाम्पा। विभागीय कामकाज के साथ-साथ कुछ वक्त निकालकर अपने लोक पर्व में भागीदारी करने में भी पुलिस अधिकारी और कर्मचारी सक्रियता दिखा रहे हैं। जांजगीर-चांपा जिले के चाँपा सबडिवीजन में छत्तीसगढ़ के लोक पर्व हरेली के अवसर पर समय निकालकर परंपरागत खेलों की प्रतियोगिता आयोजित की गई। इस दौरान पुलिस स्टाफ़ में उत्साह नजर आया।

अनुविभागीय अधिकारी (SDOP) यदुमणि सिदार, थाना प्रभारी चाँपा डॉ.नरेश पटेल और जवानों ने गेड़ी पर चढ़कर कुशलता प्रदर्शित की। बचपन की यादों को इस पर्व के बहाने ताजा करने की कोशिश की गई। हरेली पर नारियल फेंकने की प्रतियोगिता में होती है जिसका नजारा भी यहां देखने को मिला। चांपा थाना के प्रभारी सहित मातहत और जवानों ने पूरे उत्साह के साथ इस प्रतियोगिता में दम और कौशल दिखाया।

प्रतिस्पर्धा इस बात को लेकर थी कि कौन कितनी अच्छी तकनीक के साथ कितनी दूरी तक नारियल को फेंक सकता है। नारियल फेंक प्रतियोगिता का सबसे बड़ा पक्ष यही होता है और यह शारीरिक दक्षता के साथ-साथ कौशल और सांस्कृतिक जड़ों को मजबूत करने का माध्यम बनता है। हरेली के अवसर पर पुलिस थाना परिसर में हरियाली बिखेरी गई। श्रावण अमावस्या के साथ लोक पर्व की शुरुआत हरेली से होती है इसलिए भी इस दिन का अपने आप में विशेष महत्व है। चाँपा पुलिस की ओर से किए गए इस आयोजन में SDOP यदुमणि सिदार के मार्गदर्शन में विभाग के सभी अधिकारियों और कर्मचारियों ने अपनी विशेष भूमिका का निर्वहन किया।


Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *