बांकी निवासी महिला की लाश चैतमा में मिली,मामला संदिग्ध

0 तालाब के पास मिली अज्ञात लाश की हुई पहचान

कोरबा-पाली। कोरबा जिले में पाली थानांतर्गत चैतमा चौकी के ग्राम कांजीपानी में घुनघुट्टीपारा तालाब के पास एक अज्ञात महिला उम्र करीब 27 वर्ष का शव मिला है। महिला की पहचान बांकी मोंगरा थाना अंतर्गत शांति नगर कालोनी, जंगल साइड निवासी के रूप में हुई है। सोशल मीडिया पर खबर व तस्वीर के आधार पर परिजन ने ही पहचान किया है। इससे पहले स्थानीय ग्रामीणों ने गांव के सरपंच व कोटवार को सूचना दी जिन्होंने पुलिस को सूचित किया था।
शुक्रवार की सुबह मोहल्ला स्थित तालाब के पास एक अज्ञात महिला का शव मिलने से गांव में सनसनी व्याप्त हो रही। मौके पर स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गई थी। महिला के नाक से खून बहता पाया गया। महिला की पहचान तो हो गई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के कारण की सही जानकारी हो पाएगी। शांति नगर कालोनी में शोक की लहर व्याप्त है।


Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *