0 तंत्रा बार एवं एमिगोस बार पर कार्यवाही
बिलासपुर। एमिगोस बार एवं तंत्रा बार के संचालक एवं मैनेजमेंट के द्वारा फेसबुक, इंस्टाग्राम एवं व्हाट्सएप के माध्यम से महिलाओ का अश्लील एवं कमोत्तेजक पोस्ट जारी किया गया। बार में प्रतिदिन भांती-भांती का प्रलोभन देकर अश्लीलता एवं आपराधिक गतिविधियो को बढावा दिया जा रहा है।
आज प्रार्थीगणो के द्वारा थाना तारबाहर एवं थाना सिविल लाईन में इस सम्बंध में लिखित शिकायत प्राप्त हुई जिसमे थाना सिविल लाईन एवं थाना तारबाहर में भारतीय न्याय संहिता कि धारा 79, 294, 3(5) सूचना प्राद्योगिकी की धारा 67, स्त्री अशिष्ट रूपण अधिनियम की धारा 6 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। उक्त दोनो बार में पुलिस अधीक्षक के द्वारा नगर पुलिस अधीक्षक निमितेश सिंह के नेतृत्व में संयुक्त टीम गठित कर कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया। तंत्रा एवं एमिगोस बार में रेड कार्यवाही की गई एवं महिलाओ से संबधित आपत्तिजनक पोस्ट व अन्य सामग्री जप्त कर विधीवत् कार्यवाही की जा रही है।
बिलासपुर पुलिस के द्वारा महिलाओ एवं बच्चो के विरूद्ध हो रहे अपराध पर लगातार सख्त कार्यवाही की जा रही है। बिलासपुर पुलिस अधीक्षक श्री रजनेश सिंह के द्वारा अवैध रूप से नशे का कारोबार एवं असामाजिक गतिविधीयो में संलिप्त लोगो के विरूद्ध सख्त कार्यवाही का निर्देश दिया गया है।
संपूर्ण कार्यवाही में नगर पुलिस अधीक्षक निमितेश सिंह एवं थाना प्रभारी सिविल लाइन प्रदीप आर्य एवं थाना प्रभारी तारबाहर गोपाल सतपथी, उपनिरी श्रवण टंडन उप निरीक्षक अमृत साहू, आरक्षक सोनू पाल, आशीष राठौर, प्रेम सूर्यवंशी सउनि ओंकार बंजारे का विशेष योगदान रहा।
Leave a Reply