कोरबा। बीकन स्कूल एस ई सी एल में शिक्षक दिवस के अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य एम बी गोटलिब की अगुवाई में भारत के दूसरे राष्ट्रपति डॉक्टर राधा कृष्णन के तैल चित्र पर माल्यार्पण किया गया और शिक्षको के महत्व से विद्यार्थियों को अवगत कराया।
इसके बाद बच्चों के द्वारा रंगा रंग कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गई।कार्यक्रम का संचालन 12 वी कक्षा के विद्यार्थियों के द्वारा किया गया। राष्ट्रपति पुरस्कृत श्रीमती कल्पना मिश्रा का योगदान सराहनीय रहा। इस अवसर पर सुश्री सी अधिकारी , घनश्याम पटेल, श्रीमती यतीमा नाथन, सुश्री पी बारीक, डी के पांडे,एस के नादिग, डी सिंग, एन हिंदारिया, रश्मि, एम जे चौहान,सलोनी, अपराजिता, सांतनु सेठ, आंचल,शालिनी, बीना, सत्यप्रकाश, मिथु चटर्जी, सुदेश, नरोत्तम, निखिलेश, लखन, संतोषी और अरुणा उपस्थित थे
Leave a Reply