कोरबा। एक ट्रक के चालक द्वारा 200 लीटर डीजल और नगदी रकम लेकर भाग जाने के मामले में पुलिस ने एफआईआर दर्ज किया है।
प्रार्थी संतोष जरहाभांठा थाना सिविल लाईन बिलासपुर का निवासी एवं GRL ट्रांसपोर्ट कंपनी परसदा ट्रांसपोर्ट नगर बिलासपुर में सुपरवाईजर के पद पर पदस्थ है। उक्त कंपनी में नीरज कुमार सिंह पिता रामाशिव 30 वर्ष निवासी ग्राम नवाडीह थाना पलामू झारखण्ड का करीबन 1 माह से ड्रायवर के पद पर नियोजित है। वह कंपनी के ट्रेलर क्र. CG 10 AU 7600 को नियमित रूप से चलाता है। उक्त वाहन को 31 मई को श्री सिमेंट बलौदाबाजार से औरंगाबाद के लिए क्लींकर लोड कर निकला था। 1 जून को बेलतरा में बबलू पेट्रोल पंप से 267 लीटर डीजल उक्त वाहन में भरवाया एवं रास्ते में खर्चा एवं वाहन मेंटेनेंस के लिए 7500 रूपये नगद पेट्रोल पंप से दिया गया। नीरज कुमार उक्त वाहन को लेकर अकेले औरंगाबाद के लिए रवाना हुआ था लेकिन 3 जून तक ड्रायव्हर के औरंगाबाद नहीं पहुंचने पर उसका पतासाजी किया गया। 4 जून को पता चला कि उक्त वाहन बांगो थाना अंतर्गत ग्राम केंदई के सिंह ढाबा के वाहन ट्रेलर CG 10 AU 7600 खड़ी है। ड्रायव्हर नीरज कुमार के मोबाइल पर संपर्क करने पर फोन नहीं उठाया तब संतोष व कंपनी का कर्मचारी गुड्डु केंदई सिंह ढाबा के पास आकर देखे। खड़ी वाहन के डीजल टेंक को चेक करने पर लगभग 200 लीटर डीजल नहीं था। कंपनी के मालिक को सूचना देकर 50 लीटर डीजल मंगाकर उक्त वाहन में भरकर दूसरे ड्रायव्हर से वाहन को औरंगाबाद के लिए रवाना किये। इस तरह 200 लीटर डीजल एवं 7500 रूपये नगदी रकम को बेईमानी पूर्वक दुर्विनियोग किया है। संतोष कुमार की रिपोर्ट पर नीरज कुमार सिंह के विरुद्ध अमानत में खयानत के जुर्म में धारा 407 भादवि के तहत जुर्म दर्ज कर विवेचना व तलाश की जा रही है।
Leave a Reply