कोरबा-पाली। छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना पाली खंड द्वारा 20 अगस्त को भव्य भोजली रैली का आयोजन किया गया है. जो दोपहर 1 बजे माँ महामाया दाई मन्दिर प्रांगण से बाजे गाजे, झांकी,डी जे, कर्मा नाच, राउत नाच,गड़वाँ बाजा, पारम्परिक वाद्ययंत्र, लोक नृत्य के साथ निकाली जाएगी.छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना खड़ पाली के बादल दुबे ने समस्त क्षेत्र वासियों से उक्त कार्यक्रम में अधिकाधिक संख्या में शामिल होने की अपील किया है.
Leave a Reply