मवेशी बने जान के दुश्मन,कोरबा के युवक की मौत

0 अरोरा परिवार पर टूटा दुःखों का पहाड़

कोरबा। बिलासपुर-कोरबा मार्ग में कोरबा के मेडिकल कारोबारी युवक की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गई। युवक अपनी बाइक से गुरुवार की रात कोरबा लौट रहा था कि रतनपुर बाइपास रोड में उसकी तेज रफ्तार बाइक गाय से टकरा गई, जिससे युवक के सिर में गंभीर चोंटे आई। शुक्रवार को इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
जानकारी के अनुसार कोरबा के पुराना बस स्टैंड के पास गौरीशंकर मंदिर के पीछे रहने वाला राहुल अरोरा पिता प्रदीप अरोरा 32 वर्ष मेडिकल एजेंसी चलाता था। गुरुवार को वह अपने व्यावसाय के सिलसिले में कोरबा से बाइक में सवार होकर बिलासपुर गया था। यहां काम निपटाने के बाद देर रात कोरबा लौट रहा था। राहुल अभी रतनपुर बाइपास रोड पर पहुंचा था तभी उसकी बाइक सामने सड़क पर खड़ी गाय से टकरा गई, जिससे वह बाइक से गिर कर गंभीर रूप से घायल हो गया। इस घटना की जानकारी मिलने पर हाईवे पेट्रोलिंग की टीम ने उसे इलाज के लिए रतनपुर अस्पताल पहुंचाया, जहां उसकी गंभीर हालत को देखते हुए सिम्स रेफर कर दिया गया। शुक्रवार की सुबह सिम्स में उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस इस मामले में मर्ग कायम कर जांच कर रही है। रतनपुर टीआई देवेश सिंह राठौर ने बताया कि इस हादसे में बाइक की ठोकर से गाय की भी मौत हो गई है। इस घटना की जानकारी मृतक युवक के कोरबा निवासी परिजन को दी गई। हादसे और मौत की खबर से स्थानीय लोगों सहित परिजनों व शुभचिंतकों में शोक की लहर दौड़ पड़ी। परिजन दौड़े-भागे बिलासपुर पहुंचे। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजन को सौंपा गया। आज गुरुवार को गमगीन माहौल में अंतिम संस्कार स्थानीय मुक्तिधाम में किया गया। बताते चलें कि प्रदीप अरोरा के एक पुत्र की कोरोना संक्रमण काल के दौरान असामयिक मौत हो गई थी। प्रदीप अरोरा परिवार इस दुःख से किसी तरह बाहर निकला था कि यह हादसा हो गया।


Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *