माया ठाकुर बनी सावन क्वीन, हंसना मना है..की विजेता राधा

0 राजपूत क्षत्रिय महासभा महिला मंडल का सावन मिलन

रायपुर। राजपूत क्षत्रिय महासभा उप समिति रायपुर दक्षिण की महिला अध्यक्ष श्रीमती आरती राजपूत के अध्यक्षता में महिला मंडल द्वारा सावन मिलन का कार्यक्रम बीते दिनों भांटागांव बस स्टेंड के सामने भगवान नीलकण्ठेस्वर मंदिर में आयोजित किया गया । इस अवसर पर मुख्य अतिथि अध्यक्ष लव सिंह ठाकुर ,कोषाध्यक्ष दिनेश सिंह, केंद्रीय निर्णायक सदस्य विजय सिंह ठाकुर , कार्यकारिणी सदस्य प्रदीप नंदनवन , कार्यकारिणी समस्त अरुण ठाकुर ,डॉ विष्णु सिंह , बेमेतरा जोन मीडिया प्रभारी अविनाश ठाकुर (पत्रकार) कवर्धा , अमलीडीह पार्षद श्रीमती संध्या नानू ठाकुर ,एवं श्रीमती कल्पना ठाकुर बिलासपुर से उपस्थित रहें।
महिला मंडल से श्रीमती आरती राजपूत, श्रीमती रेणुका राजपूत, श्रीमती चमेली ठाकुर, श्रीमती लता ठाकुर, श्रीमती तनुजा ठाकुर, श्रीमती सुधा ठाकुर श्रीमती शीला ठाकुर श्रीमती ममता राजपूत श्रीमती कविता परमार, श्रीमती हेमा ठाकुर श्रीमती राधा ठाकुर महिला मंडल से उपस्थित थे । भजन मंडली द्वारा भजन किया गया सुरीले स्वर से भगवान की आराधना किया गया जिससे कार्यक्रम में रौनक बनी रही । सभी महिलाएं (ग्रीन ) हरी रंग की साड़ी में सोलह श्रृंगार में पहुंचे हुए थे । विभिन्न प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसमे सोलह श्रृंगार के साथ सावन क्वीन बनी श्रीमती माया ठाकुर कुशालपुर , दूसरे स्थान में रही श्रीमती सिया ठाकुर एवं तीसरे स्थान में रही श्रीमती प्रीति ठाकुर। हंसना मना है प्रतियोगिता भी रखा गया जिसमे जिसकी प्रथम रही श्रीमती राधा ठाकुर , द्वितीय श्रीमती माया ठाकुर , तृतीय रही श्रीमती कविता परमार। उपस्थित अतिथियों द्वारा विजेताओं को पुरस्कृत किया गया । उक्त जानकारी महिला सचिव
श्रीमती रेणुका राजपूत ने दी ।


Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *