कोरबा। भारत जोड़ो न्याय यात्रा के तहत कोरबा जिले में पहुंचे अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष व सांसद राहुल गांधी का एनएसयूआई के प्रदेश महासचिव विशाल राजपूत के द्वारा स्वागत किया गया। विशाल राजपूत ने राहुल गांधी से भेंट कर उनका अभिनंदन किया और संक्षिप्त में गतिविधियों की जानकारी भी दी। राहुल गांधी ने विशाल राजपूत को संगठन को मजबूत करने के साथ ही आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर सशक्त भूमिका निभाने के लिए प्रेरित किया।
Leave a Reply