रोमांच और मनोरंजन के साथ डिज्नीलैंड मेला का आकर्षण भा रहा लोगों को

कोरबा। महाराणा प्रताप चौक बुधवारी बाजार,कोरबा में प्रारम्भ हुआ डिज्नीलैंड मेला अपने शानदार सेवाओं की बदौलत न केवल शहरवासियों वरन समूचे जिलेवासियों के लिए रोमांच और मनोरंजन के साथ आकर्षण का केंद्र बन गया है। मनोरंजन के आधुनिक शानदार झूलों के साथ साथ मेले में गुणवत्तापूर्ण हर रेंज में उपलब्ध सामग्रियां जिलेवासियों का ध्यान आकर्षित कर रही हैं। मेला में बच्चों व परिजनों के साथ पहुंच रहे लोगों ने डिज्नीलैंड मेले को सफलता के शिखर पर पहुंचा रहे हैं। शहरवासियों को बेहद किफायती दर पर शानदार मनोरंजन की सुविधा मुहैया करा डिजनीलैंड मेला प्रबंधन डिज्नीलैंड मनोरंजन मेला के उत्सव का माहौल निर्मित कर दिया है।
डिजनीलैंड मनोरंजन मेला के आयोजक कुलदीप ताम्रकार ने बताया कि इस वर्ष डिजनीलैंड मेला भव्य तरीके से लगाया गया है। ऐसे में मेले के आयोजन का महत्व का काफी बढ़ जाता है। इस मेले में कलाकारों को देख कर लोगों में काफी उत्साह का संचार होता है। खास कर बच्चों को काफी आनंद आता है। मुख्य आकर्षण हाइड्रोलिक झूला, ब्रेक डांस, मिकी माउस, मौत का कुआँ, ड्रैगन ट्रेन, छोटा बड़ा झूला है। विभिन्न राज्यों से लाए सामग्री, साथ ही बच्चों के भी खेलने की सामग्री लगायी गयी है।

स्टॉल में कालीन, महिलाओं के लिए जूता चप्पल, फेमस अचार, ज्वेलरी व वुडन फर्नीचर के आलावा कई आइटम के साथ स्टॉल लगा है।खाने पीने के लिए विशेष दुकान पावभाजी एवं भेलपुरी सहित खाने-पीने के कई सारे स्टाल लगाए गए हैं। मेला शाम 4 बजे से रात 10 बजे तक होगा। मेला 45 दिनों तक रहेगा।