कोरबा-पाली। नगर पंचायत पाली के प्रतिष्ठित नागरिक फागु दास महंत (रुपरंग टेलर) का आज शनिवार प्रात: आकस्मिक देहावसान हो गया। वे पत्रकार कमल दास, दीपक महंत के पिता थे। फागूदास महंत के निधन से परिजनों सहित क्षेत्रवासियों में शोक की लहर दौड़ पड़ी है। उनका अंतिम संस्कार पाली मुक्तिधाम में सायं 5बजे किया जाएगा।
Leave a Reply