कोरबा-कोरबी चोटिया। जिले के कटघोरा वनमंडल अंतर्गत ( मोरगा) केंद्ई, वन परिक्षेत्र के कोरबी चोटिया सर्किल में पदस्थ मृदु भाषी, एवं मिलनसार, उप वन क्षेत्रपाल एम. के. साहू का बुधवार को इलाज के दौरान रायपुर के निजी चिकित्सालय में निधन हो गया। निधन की खबर मिलते ही परिजनों, सहकर्मियों, शुभचिंतकों में शोक की लहर दौड़ पड़ी है। वे पिछले सात वर्षों से कोरबी चोटिया में अपनी सेवाएं दे रहे थे। अपने पीछे पत्नी सहित एक पुत्र व एक पुत्री को रोता-बिलखता छोड़ गए हैं।
स्व: एम.के. साहू, की अंतिम यात्रा आज दोपहर लगभग 1 बजे ग्राम अमोरा जिला जांजगीर-चांपा मोहल्ला स्थित उनके आवास से निकलेगी व स्थानीय मुक्तिधाम में अंतिम संस्कार किया जाएगा।
Leave a Reply