शोक: डॉ.B.D.अग्रवाल को पत्नी शोक,अंत्येष्टि आज

कोरबा। अंचल के प्रसिद्ध चिकित्सक, श्वेता नर्सिंग होम के संचालक डॉ. बी.डी. अग्रवाल की धर्मपत्नी श्रीमती हेमलता अग्रवाल का मंगलवार देर शाम आकस्मिक दु:खद निधन हो गया। 68 वर्षीय श्रीमती अग्रवाल पिछले कुछ समय से अस्वस्थ चल रही थीं और उपचार के दौरान उन्होंने अंतिम सांस ली। वे अपने पीछे पति डॉ. बीडी अग्रवाल सहित पुत्र ब्रजेश अग्रवाल, मुकेश अग्रवाल, पुत्री श्वेता अग्रवाल एवं नाती-पोतों से भरा-पूरा परिवार रोता-बिलखता छोड़ गई हैं। उनकी अंतिम यात्रा बुधवार को शाम 4 बजे मुख्य मार्ग कोरबा पीएचसी के पीछे अग्रोहा मार्ग स्थित निवास से प्रारंभ होगी व मोतीसागर पारा मुक्तिधाम में अंतिम विदाई दी जाएगी। उनके निधन की खबर से परिजनों, शुभचिंतकों सहित नगरजनों में शोक की लहर दौड़ पड़ी है।