श्रम मंत्री से मिलकर SECLमें अप्रेंटिसों को रोजगार दिलाने सौंपा ज्ञापन


कोरबा। पूर्व समझौते के अनुरूप एसईसीएल में अप्रेंटिसों को रोजगार दिलाने की मांग को लेकर भारतीय आईटीआई अप्रेंटिस संघ ने उद्योग, वाणिज्य एवं श्रम मंत्री लखनलाल देवांगन को ज्ञापन सौंपा है। इस दौरान बुके भेंटकर उनका अभिनंदन भी किया गया।

ज्ञापन में बताया गया कि आर के उपरोहित, डिप्टी चीफ लेबर कमिश्नर (केन्द्रीय) रायपुर, मनीष श्रीवास्तव सीनियर मैनेजर एसईसीएल हेड ऑफिस बिलासपुर एवं सुशील कुमार निर्मलकर, राष्ट्रीय अध्यक्ष भारतीय आईटीआई अप्रेंटिस संघ के समक्ष 23 सितंबर 2022 को अप्रेंटिस को रोजगार देने का समझौता हुआ है जिसके तहत रोजगार उपलब्ध कराया जाए। श्रम मंत्री लखन लाल देवांगन को सौंपे ज्ञापन में संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुशील कुमार निर्मलकर का कहना है कि प्रबंधन ने अभी तक समझौता के अनुसार एक भी अप्रेंटिस को रोजगार नहीं दिया है, जबकि समझौता हुये 1 वर्ष से ज्यादा समय व्यतीत हो गया है। समझौता के बाद अप्रेंटिस को रोजगार न देकर एसईसीएल प्रबंधन ने हजारों की संख्या में अन्य श्रमिकों की भर्ती की गई है। जबकि एसईसीएल में लगभग 2 लाख से ज्यादा नियमित कर्मचारी रिटायमेंट हो चुके हैं। वर्तमान में लगभग 35 हजार नियमित कर्मचारी कार्यरत हैं और आउटसोर्सिंग के अंतर्गत 40 से 50 हजार श्रमिक कार्यरत हैं। उसके बावजूद भी एसईसीएल अप्रेंटिसों को रोजगार देने में कोताही बरत रही है जबकि एसईसीएल आईआर हेड बिलासपुर द्वारा मार्च 2023 के बाद से रोजगार देने का प्रारंभ करेंगे, यह कहकर संघ को आश्वस्त किया गया था लेकिन अभी तक एक भी अप्रेंटिस को रोजगार नहीं दिया गया है।


Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *