श्वेता नर्सिंग होम में आज आ रहे विशेषज्ञ चिकित्सक डॉ. नेभानी

0 एम एस आर्थो, एमसीएच (लिवरपुल) ज्वाइंट रिप्लेसमेंट एवं लिगामेण्ट की रिपेयर सर्जरी के विशेषज्ञ

0 19 जून को डॉ. समर्थ उपस्थित रहकर सेवा देंगे

कोरबा। शहर के पावर हाऊस रोड में संचालित श्वेता नर्सिंग होम के द्वारा शहर व जिला वासियों को विशेषज्ञ चिकित्सकों की सेवाएं भी समय-समय पर प्रदान की जा रही हैं। इस कड़ी में आज 15 जून शनिवार को प्रात: 11 से दोपहर 3 बजे तक श्वेता नर्सिंग होम में डॉ. निमेश नेभानी, एम एस आर्थो, एमसीएच (लिवरपुल) ज्वाइंट रिप्लेसमेंट एवं लिगामेण्ट की रिपेयर सर्जरी जैसे जटिल रोग में इनकी सेवाएं व परामर्श प्राप्त की जा सकेंगी।
इसी तरह 19 जून बुधवार को प्रात: 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक डॉ. समर्थ शर्मा एमबीबीएस, डीएनबी (इंटरनल मेडिसीन) एमएनएएमएस, लीवर व प्रैंक्रियाज रोग विशेषज्ञ अस्पताल में उपलब्ध रहेंगे। श्वेता नर्सिंग होम के डायरेक्टर डॉ.बी.डी. अग्रवाल ने कहा है कि कोरबा शहर में विशेषज्ञ चिकित्सकों की सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए हम लगातार प्रयासरत हैं। उन्होंने शहर व क्षेत्रवासियों से विशेषज्ञ चिकित्सकों की उपलब्धता का लाभ लेने का आग्रह किया है।


Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *