0 घटना का वीडियो सामने आया

कोरबा। गणेश विसर्जन के लिए जाने के दौरान दो गुट के लोगों में बीच सड़क पर गदर मच गया। इसका वीडियो वायरल होने लगा है जिसमें पूरी घटना नजर आ रही है कि किस तरह से सरेआम चाकू से हमला किया गया। यह काफी दर्दनाक, हृदयविदारक और हौलनाक घटना है जो कई सवालों को भी जन्म दे रही है।

घटना से गुस्साए लोगों ने अपना विरोध जारी रखा है औऱ पुलिस द्वारा व्यवस्था बनाने की कवायद देर रात तक की जाती रही। सीएसईबी चौक के मार्ग को एकल कर दिया गया था।
बता दें कि सीएसईबी पुलिस सहायता केंद्र अंतर्गत कोहड़िया स्थित नहर में गणेश विसर्जन के लिए जाने के दौरान रास्ते में शिव मंदिर के पास दो गुटों के बीच जमकर मारपीट हो गई।
इस घटना में एक गुट के कुछ लोगों ने दूसरे गुट के दो किशोरों को चाकू से गोद दिया जिससे एक हरीश कुमार पिता राजकुमार 17 वर्ष की मौके पर मौत हो गई वहीं दूसरा युवक भूपेंद्र गुप्ता जख्मी है। दोनों बरपारा कोहड़िया के निवासी हैं। घटना के दौरान इस व्यस्त सड़क पर अफरा-तफरी का माहौल रहा व चीख-पुकार मची रही।
इस पूरे घटनाक्रम में शामिल आरोपियों की पहचान की जा रही है,कुछ की पहचान हो गई है लेकिन किसी की भी गिरफ्तारी के बारे में आधिकारिक जानकारी अप्राप्त है।
Leave a Reply