8 घण्टे बैठे ट्रेक पर,कोई अधिकारी नहीं आया,11 रैक कोयला परिवहन बाधित

0 रेल कॉरिडोर में पूर्ण क्षेत्र अर्जन के लिए अब साइलो और रेल पथ निर्माण बाधित करेंगे
कोरबा-दीपका। कृष्णा नगर दीपका के रेल लाइन, कोयला परिवहन सडक़ और कोल वाशरी के कारण चारों दिशाओं से घेरे जाने के कारण उतपन्न होने वाली समस्याओं के लिए बस्ती को पूर्ण अधिग्रहण करने की मांग की जा रही है। अपने पूर्व निर्धारित घोषणा के अनुसार मंगलवार को कृष्णा नगर बस्ती के लोंगो ने सुबह 9 बजे से सायं 5 बजे तक रेल की पटरी पर बैठकर रेल परिचालन को बंद रखा जिसके कारण इस रेल लाइन से चलने वाली अप-डाउन 11 रेक का परिवहन नहीं हुआ। आंदोलन के दौरान कोई भी जिम्मेदार अधिकारी वार्ता के लिए नहीं आये जिससे आंदोलनकारी बस्तीवासियों ने घोषणा किया है कि एक सप्ताह के बाद गेवरा साइलो और रेल पथ निर्माण कार्य को बंद कराने के लिए बाध्य होंगे।  

आंदोलन को समर्थन दे रहे ऊर्जाधानी भू विस्थापित किसान कल्याण समिति के अध्यक्ष सपुरन कुलदीप ने बताया कि कोयला परिवहन के लिए गेवरा रोड – पेंड्रा रोड रेल कॉरिडोर परियोजना तैयार की गई है जिसमे 135 किमी लम्बी रेल परिपथ का निर्माण किया जाना है। इस रेल कॉरिडोर से दीपका गेवरा क्षेत्र से कोयला परिवहन करने के लिए सम्पर्क रेल मार्ग का निर्माण किया जा रहा है जो कि बस्ती से लगभग 20 फिट ऊंची और 9 रेल लाइन बनाया जा रहा है।

अभी भी दो रेल लाइन दूसरी तरफ से चल रही है जबकि एक ओर कोयला परिवहन और कोल वाशरी से घिरा हुआ है जिससे पूरी बस्ती गड्ढे में तब्दील हो जाएगी और कृष्णा नगर सभी दिशाओं से घिर जाएगा और आने वाले समय में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा।