शोक:मानिकपुरी समाज के प्रथम प्रदेशाध्यक्ष का निधन,समाज में शोक


रायपुर। छत्तीसगढ़ मानिकपुरी पनिका समाज के निर्वाचित प्रथम प्रदेशाध्यक्ष ओमप्रकाश मानिकपुरी का हृदय गति रुक जाने के कारण आकस्मिक सतलोक गमन बुधवार रात 12 बजे हो गया । उनके निधन की खबर से समस्त मानिकपुरी पनिका समाज में शोक की लहर दौड़ पड़ी है। उनका अंतिम संस्कार आज 12 बजे कबीर मुक्तिधाम महादेव घाट रायपुर में होगा।

राष्ट्रीय अध्यक्ष, राष्ट्रीय पनिका समाज विकास परिषद नई दिल्ली व प्रदेश अध्यक्ष, प्रांतीय मानिकपुरी पनिका समाज छत्तीसगढ़ डॉ,ललित कुमार मानिकपुरी ने बताया कि रायपुर स्थित चंगोराभाठा निवासी ओमप्रकाश मानिकपुरी (70 वर्ष) वरिष्ठ समाज सेवी माधव दास मानिकपुरी, मोहन दास मानिकपुरी के मंझले भाई थे। वे अपने पीछे दो पुत्र, दो पुत्रियो व पत्नी सहित भरा-पूरा परिवार रोते बिलखते छोड़ गए हैं। उनका दु:खद देहावसान समाज के लिए एक अपूरणीय क्षति है जिसकी भरपाई असंभव है। उन्होंने इस देहावसान पर संबद्ध संगठनों की ओर से भावभीनी श्रद्धांजलि देते हुए श्री सदगुरु कबीर साहेब से यह प्रार्थना किया है कि उनकी आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान देकर शोकाकुल परिवार को इस अपार दुःख व संताप को सहन करने की शक्ति, साहस व संबल प्रदान करें।


Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *