KORBA कलेक्टर व SP ने जिलेवासियों को दी शुभकामनाएं

कोरबा। कलेक्टर सौरभ कुमार (IAS) व जिला पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र शुक्ला (IPS) ने जिलावासियों को नववर्ष की अपनी शुभकामनाएं प्रेषित की हैं। अधिकारी द्वय ने सभी के लिए मंगल कामना करते हुए कहा कि नववर्ष 2024 सबके लिए खास हो और सभी लोगों के जीवन में सुख समृद्वि,सद्भाव,शांति, विकास और खुशहाली आए। एक नए विचार और नए ऊर्जा के साथ सब प्रगति करें। उन्होंने कामना की नव वर्ष में जिला विकास के पथ पर अग्रसर रहे, चल रहे निर्माण कार्यो से जिले को नए आयाम प्राप्त हो। कलेक्टर ने जिलेवासियों को अपनी जिम्मेदारियों के प्रति सदैव सजग रहने एवं जिले के विकास के लिए कड़ी मेहनत, लगन के साथ सहयोग करने का आग्रह किया है। पुलिस अधीक्षक ने जिलावासियों से कानून व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग की अपील की है।


Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *