facebook से मंगाया कैमरा,भेजा टॉर्च,शॉप्सी के नाम फर्जीवाड़ा

0 सोशल साईट्स से शॉपिंग महंगी पड़ रही या बीच में हो रही गड़बड़ी..?

कोरबा। सोशल प्लेटफॉर्म फेसबुक में शॉप्सी रिटेल कंपनी के द्वारा अपना विज्ञापन प्रदर्शित कर विभिन्न उत्पाद बिक्री करने हेतु ग्राहकों को रिझाया जा रहा है। इसी कड़ी में कोरबा के एक उपभोक्ता ने एक्सक्लूजिव अल्ट्रा क्लियर स्पोर्ट्स कैमरा (नोईज रिडक्शन कैमरा) के लिए आर्डर दिया था। 1499 रुपए कीमत के इस कैमरे की डिलीवरी स्थानीय कोरियर कंपनी के द्वारा की गई। जब उपभोक्ता ने डिब्बे को खोला तो उसमें मेड इन चाईना का यूएसबी चार्जर वाला छोटा सा टॉर्च निकला। उपभोक्ता ने जब इस संबंध में कुरियर कंपनी से संपर्क किया तो बताया कि इसकी वापसी का विकल्प उसके पास नहीं है और जिस तरह से आर्डर दिया गया था, उसी साइट में जाकर रिटर्न करना होगा। दूसरी तरफ जब शॉप्सी रिटेल कंपनी के साइट पर जाकर वापस करने का विकल्प तलाशा गया तो ऐसा कुछ भी नजर नहीं आया और उपभोक्ता को इस तरह के फर्जी ऑनलाइन शॉपिंग की वजह से 1499 रुपए की चपत लग गई है। उपभोक्ता ने अपने साथ हुए छल से सबक लेते हुए लोगों से यह अपील की है कि फेसबुक के माध्यम से की जाने वाली शॉपिंग को महत्व न दें बल्कि प्रतिष्ठित ऑनलाइन शॉपिंग कंपनियों अथवा बाजार से सीधे खरीदारी करें।


Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *