एडवोकेट प्रीमियर लीग: सेकेट्री-11 विजेता

कोरबा। जिला अधिवक्ता संघ कोरबा द्वारा आयोजित जिला स्तरीय क्रिकेट स्पर्धा एडवोकेट प्रीमियर लीग के पुरूष व महिला वर्ग के दोनों फाईनल मुकाबलों में सेकेट्री इलेवन की टीम ने शानदार जीत दर्ज कराई।

पी.जी. कॉलेज ग्राउंड कोरबा में रविवार को फाईनल मुकाबलों का शुभारंभ जिला विशेष न्यायाधीश विक्रम प्रताप चंद्रा एवं एडीशनल डिस्ट्रिक्ट जज के.के. सूर्यवंशी ने किया। विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला अधिवक्ता संघ कोरबा के अध्यक्ष संजय जायसवाल एवं सचिव नूतनसिंह ठाकुर उपस्थित रहे। जिला स्तरीय एडवोकेट प्रीमियर लीग क्रिकेट के पुरूष वर्ग का फाईनल मुकाबला सेकेट्री किंग्स इलेवन और यूथ इलेवन के बीच खेला गया जिसमें सेकेट्री किंग्स इलेवन ने एकतरफा जीत दर्ज करते हुए युथ इलेवन को 63 रन से हराया। मैंन आफ द मैच ब्रिजेश यादव के सर्वाधिक 52 रन के बदौलत किंग्स इलेवन ने 135 रन बनाया था। कप्तान रवि शर्मा, उमेश राठौर, प्रदीप भौमिक,रघुनंदन सिंह, अमित शर्मा, सुरेन्द्र यादव का जीत में अहम भूमिका रही।

महिला वर्ग का फाइनल मैच सेकेट्री इलेवन और प्रेसिडेंट इलेवन के बीच खेला गया। सेकेट्री इलेवन टीम ने 82 रन का पीछा करते हुए 7 ओवर में 3 विकेट खोकर आसान जीत दर्ज कराया। सेकेट्री इलेवन की ओर से पूनम रंगारी ने सर्वाधिक 40 रन बनाए। कप्तान उत्तरा राठौर, शीला बांधेकर, अंजू मिस्त्री, वर्षा ने शानदार प्रदर्शन किया।

फाइनल मैच में वरिष्ठ अधिवक्ता एके मैठाणी, बी.के. शुक्ला, बद्री मोदी, मानसिंह यादव, कैलाश मोदी, गोपी कौशिक, भोजराम राजवाड़े, रजनीश निषाद, मधु पांडे, अरुण सिंह सहित अधिवक्ता संघ के पदाधिकारी और सैकड़ों अधिवक्ता मौजूद रहे।