लबेद केंद्र में धान खरीदी पर संकट,मात्रा बढ़ाने की जरूरत,फड़ प्रभारी की गुहार

कोरबा। कोरबा जिले में उप पंजीयक सहकारी संस्थाएँ जिला कोरबा, व खाद्य अधिकारी को पत्र लिखकर फड़ प्रभारी विकास कुमार कंवर ने प्रतिदिन अधिकतम धान उपार्जन की मात्रा बढाने के संबंध में आग्रह किया है।
इन्हें अवगत कराया गया है कि सेवा सहकारी समिति चिकनीपाली उपार्जन केन्द्र लबेद क्रमांक 55001702 में प्रतिदिन अधिकतम उपार्जन की मात्रा 1000 क्विंटल है। यहां कृषक संख्या 509 एवं धान का रकबा 795.059 हे. के आंकडे के अनुसार आगामी दिवसों में धान खरीदी पूर्ण नहीं हो पाने की संभावना है। इसलिए निवेदन किया गया है कि प्रतिदिन अधिकतम धान उपार्जन की मात्रा को 1000 क्विंटल से बढ़ाकर 1600 क्विंटल किया जाए ताकि निर्धारित समय तक धान की पूर्ण खरीदी किया जा सके। फड़ प्रभारी विकास कुमार ने बताया कि वह इसके लिए काफी दिनों से प्रयासरत हैं और शासन स्तर पर भी पत्र व्यवहार किया गया है किंतु इस पर शीघ्र कार्रवाई नहीं होने के कारण समस्या बनी हुई है। बरपाली भाजपा मंडल अध्यक्ष प्रदीप कुमार पटेल ने भी अपने स्तर पर पत्र व्यवहार विभागीय मंत्री से किया है।


Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *