महंगाई भत्ता के लिए कटघोरा मुख्यालय में प्रदर्शन


कोरबा-कटघोरा। प्रदेश के कर्मचारी एवं पेंशनरों को केंद्र के समान देय तिथि से महंगाई भत्ता देने तथा एरियर्स की राशि को जीपीएफ खाते में समायोजित करने, सातवें वेतनमान के एरियर्स की बकाया अंतिम किस्त देने, पिंगुआ कमेटी की रिपोर्ट सार्वजनिक करने, अनियमित, संविदा, दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों को नियमितीकरण करने और अन्य मुद्दे को लेकर छ ग कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के नेतृत्व में 23 फरवरी 2024 माननीय मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ शासन के नाम का ध्यानाकर्षण ज्ञापन कटघोरा मुख्यालय में तहसीलदार कटघोरा ज्ञापन सोपा गया। जिसमें कर्मचारियों के लिए मोदी की गारंटी का अमल कराने तथा मांग पूर्ण नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी भी दी गई।

*छ ग कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के खंड संयोजक विनय सोनवानी ,डॉ कमल कुमार गुप्ता जिला उपाध्यक्ष के नेतृत्व में ज्ञापन सोपा गया। कर्मचारियों के लिए वादों में *मोदी की गारंटी* का अमल करने बजट में प्रावधान नहीं होने पर समस्त कर्मचारियों ने आक्रोश व्यक्त किया है।कर्मचारियों से किए गए वादों को याद दिलाने मुख्यमंत्री के नाम कटघोरा मुख्यालय में ज्ञापन दिया गया ।

संघ के संरक्षक जे पी उपाध्याय ,विभूति सिंह वरिष्ठ उपाध्यक्ष, देवेंद्र काठले संभागीय अध्यक्ष , अभिमन्यु टेकाम, संतोष कुमार थवाईत ब्लॉक अध्यक्ष सर्व शिक्षक संघ, डॉक्टर रामचरण साहू, श्यामलाल राठौर, संतोष कुमार यादव, अरविंद पाटले,आर.एल.थिरी, विद्याधर पांडे, दिनेश सिंह कंवर , संजय यादव, मनोज नापित , जेपी बंजारे, विष्णु पांडे, नागेंद्र डिक्सेना, आदि उपस्थित रहे ।


Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *