इंडियन मीडिया जर्नलिस्ट यूनियन का शपथ समारोह आज, उद्योग एवं श्रम मंत्री होंगे मुख्य अतिथि

कोरबा। इंडियन मीडिया जर्नलिस्ट यूनियन की जिला इकाई का शपथ ग्रहण समारोह 10 मार्च को आयोजित किया गया है। इस दौरान पत्रकारों के हितों की रक्षा और वर्तमान परिवेश में पत्रकारिता की चुनौतियों पर भी एक सार्थक चर्चा की जाएगी।

शपथ ग्रहण समारोह सीनियर क्लब, सीएसईबी कोरबा पूर्व के सभागार में 10 मार्च को 4.30 बजे से आयोजित होगा। समारोह में वाणिज्य, उद्योग एवं श्रम मंत्री लखनलाल देवांगन मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित होंगे। यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष अनिल पुसदकर अध्यक्षता करेंगे। महापौर राजकिशोर प्रसाद, सभापति श्याम सुंदर सोनी, नेता प्रतिपक्ष, निगम हितानंद अग्रवाल, सहकारी बैंक के पूर्व अध्यक्ष देवेन्द्र पांडेय, आईएमजेयू के प्रदेश उपाध्यक्ष एसबी द्विवेदी, सतीश गुप्ता, विनय घाड़गे, पंकज विश्वकर्मा, लवलेश द्विवेदी, प्रदेश महासचिव नौशाद खान विशिष्ट अतिथि की आसंदी पर पदासीन होंगे। समारोह में अन्य संगठनों के लोगों को भी आमंत्रित किया गया है। इंडियन मीडिया जर्नलिस्ट यूनियन छत्तीसगढ़ सहित देश के 23 राज्यों में क्रियाशील है और पत्रकारों के हितों की रक्षा के लिए काम कर रहा है।

0 ये पदाधिकारी लेंगे शपथ

जिला अध्यक्ष मोहम्मद सादिक शेख, वरिष्ठ उपाध्यक्ष विजय क्षेत्रपाल, उपाध्यक्ष सुधीर राजपूत, लक्ष्मीकांत जोशी, श्रीमती बीता चक्रवर्ती, रणविजय सिंह, कोषाध्यक्ष अब्दुल असलम, महासचिव (संगठन) कैलाश यादव, महासचिव सुवेंदु शीट, सुरेश देवांगन, नवाब हुसैन, भगवती भंडारी, सचिव डॉली सिंह, नीलम दास पड़वार, रमेश वर्मा, विकास पांडेय, लक्ष्मण महंत, गुणेश्वर ताम्रकार, जिला कार्यकारिणी सदस्य शैलेष अग्रवाल, दिनेश वैष्णव, असलम शेख


Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *