कटघोरा SDM ऋचा सिंह कोंडागांव भेजी गईं,भारद्वाज की वापसी

रायपुर /कोरबा। राज्य सरकार ने बड़ी संख्या में राज्य प्रसासनिक सेवा के अफसरों का तबादला किया है। जारी आदेश में कटघोरा एसडीएम ऋचा सिंह को कोंडागांव भेजा गया है। पूर्व में तहसीलदार रहे टीआर भारद्वाज की कोरबा वापसी हो रही है।