0 छत्तीसगढ़ राज्य में 3 चरण में कराया जाएगा मतदान
नई दिल्ली। भारत निर्वाचन आयोग के मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने प्रेस वार्ता कर चुनाव के संबंध में जानकारी दी है। चुनाव आयोग की प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने बताया कि लोकसभा चुनाव के साथ-साथ विधानसभा के उपचुनाव भी होंगे। चार राज्यों में विधानसभा चुनाव कराए जाएंगे।
राजीव कुमार ने बताया कि सात चरणों में लोकसभा चुनाव कराए जाएंगे। 7 चरणों में देश की 543 सीटों पर वोटिंग होगी। 4 जून को पूरे देश भर के नतीजे आएंगे।
पहले चरण का चुनाव 19 अप्रैल को होगा। पहले चरण के लिए 27 मार्च से नामांकन दाखिल होंगे। पहले चरण में 102 सीटों के लिए 21 राज्यों में मतदान होगा। 26 अप्रैल को दूसरे चरण में 89 सीटों के लिए वोटिंग होगी। तीसरे चरण का चुनाव 7 मई को होगा जिसमें 94 सीटों पर मतदान कराया जाएगा। 13 मई को चौथे चरण में 96 सीट पर मतदान होगा। 20 मई को पांचवें चरण में 49 सीट पर मतदान होगा। छठवें चरण के लिए 25 मई को 57 सीटों पर मतदान होगा और सातवें चरण में 57 सीटों के लिए 1 जून को मतदान होगा।
मुख्य चुनाव आयुक्त ने कहा कि हिंसा मुक्त चुनाव के लिए इलेक्शन कमीशन प्रतिबद्ध है। 97 करोड़ मतदाता मतदान करेंगे। डेढ़ करोड़ चुनाव कर्मी, सुरक्षा कर्मी तैनात रहेंगे। देश भर में 10.30 लाख मतदान केंद्र हैं। 55 लाख EVM का इस्तेमाल किया जाएगा। 85 साल के ऊपर के मतदाता घर से मतदान कर सकेंगे। देश भर में 47.1 करोड़ महिला मतदाता हैं। अपराधिक रिकॉर्ड वाले उम्मीदवारों के लिए अलग नियम हैं। तीन बार विज्ञापन के जरिए आपराधिक रिकॉर्ड बताना होगा। हर जिले में निगरानी के लिए विशेष कंट्रोल रूम बनेगा। हिंसा मुक्त चुनाव के लिए इलेक्शन कमीशन प्रतिबद्ध है। प्रचार में बच्चों का इस्तेमाल नहीं होने दिया जाएगा। साड़ी, टीवी जैसे तोहफे नहीं बांटे जा सकेंगे। चुनाव में धन का दुरुपयोग नहीं होने देंगे। विज्ञापन और खबर में अंतर बताना होगा। सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वालों पर कार्रवाई होगी। राजनीतिक दलों को स्टार प्रचारकों की गाइडलाइन बतानी होगी, उन्हें संभाल कर बोलना होगा। जाति और धर्म के नाम पर वोट नहीं मांगे जाएंगे। कोई भी पार्टी रेड लाइन पार ना करें इसकी हिदायत दी गई है। चुनाव के लिए 2100 पर्यवेक्षक तैनात किए गए हैं।
Leave a Reply