बच्चों को फेल किया तो जान से मार देंगे,प्रोफेसर को सरेआम धमकी

0 कोरबा के नर्सिंग कॉलेज का मामला, मानिकपुर पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया

कोरबा। बच्चों को यदि फेल किया तो तुझे एवं तेरे परिवार को जान सहित मार देंगे। प्रोफेसर को इस तरह की धमकी देने वाले दो आरोपी गिरफ्तार किए गए हैं।
प्रार्थी महेश्वर भारती पिता गजपति लाल भारती 31 वर्ष निवासी सी/51 सुभाष ब्लाक कोरबा चौकी मानिकपुर अपने परिवार के साथ रहता है। वह ओरिएंटल नर्सिंग कलेज मानिकपुर में सहायक प्राध्यापक के पद पर कार्यरत है। दिनांक 10.03. 2024 के दोहपर 01.07 बजे उसके मोबाईल में नम्बर 8827053035 के धारक के द्वारा फोन कर बीएससी नर्सिंग में प्रवेश से संबंधित बात करने के लिए मिनीमाता गर्ल्स कलेज कोरबा के पास बुलाया। महेश्वर अपनी पत्नि तेजस्वी प्रियंका के साथ गर्ल्स कॉलेज के पास गया, वहां पर मोटर सायकल सीजी 12 बी0बी0-0975 में सवार व्यक्ति तथा एक अन्य मोटर सायकल कमांक सीजी 11, एजे0- 1174 में सवार व्यक्ति जिसके हाथ में अविनाश नाम का टैटु बना हुआ था वह दोनो मिलकर महेश्वर को बोले कि तुम बच्चो को उपस्थित नहीं होने से परीक्षा में नहीं बैठने देगा, प्रैक्टिल परीक्षा में फेल कर देगा, बच्चो को परेशान करता है तथा मोटर सायकल सीजी-12 बी0बी0-0975 में सवार व्यक्ति बोला कि यदि प्रेक्टिल परीक्षा में पास होना है तो इंटीमेंट होना पड़ेगा की बात कहते जान से मारने की धमकी देकर गाली- गलौच किया। आरोपियों ने महेश्वर से कहा कि बच्चों को यदि फेल किया तो तुझे एवं तेरे परिवार को जान सहित मार देंगे।
प्रोफेसर ने इसकी रिपोर्ट मानिकपुर चौकी में दर्ज कराया था। अपराध दर्ज कर पड़ताल करते हुए मानिकपुर पुलिस ने चौकी प्रभारी एस आई प्रेमचंद साहू के नेतृत्त्व में कार्रवाई करते हुए आरोपियो अविनाश और हितेश राठौर निवासी ग्राम कोरबी को गिरफ्तार किया है।


Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *