कोरबा। अपने उच्चस्तरीय राजनीति से चौंकाने वाले पाली के युवा नेता डॉ. प्रकाश अनंत ने एक बार फिर सबको चौंका दिया है। इन्होंने शनिवार को ही कांग्रेस छोड़ने की घोषणा करते हुए कांग्रेस के सभी पद और प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा देते हुए भारतीय जनता पार्टी ज्वाइन किया। भाजपा में प्रवेश के महज 24 घंटे के भीतर ही पार्टी ने डॉ. अनंत को भारतीय जनता मजदूर संघ (निर्माण श्रमिक फोरम) छत्तीसगढ़ का प्रदेश अध्यक्ष पद से ईनाम स्वरूप नवाजा है। डॉ. प्रकाश अनंत को भारतीय जनता पार्टी की मजबूत शाखा भारतीय जनता मजदूर संघ छत्तीसगढ़ में विशेष जिम्मेदारी से सम्मानित करने पर कार्यकर्ताओं एवं डॉ. अनन्त के समर्थको में हर्ष व्याप्त है। डॉ.प्रकाश अनंत ने कहा है कि भाजपा ने उन्हें जो जिम्मेदारी सौंपी है, उसका वे पूरी निष्ठा के साथ निर्वहन करेंगे।

भाजपा प्रवेश का ईनाम,डॉ. प्रकाश अनंत बने प्रदेशाध्यक्ष
—
by
in Baloda Bazar, Balrampur, Bastar, Bemetara, Bijapur, Bilaspur, CHHATTISGARH, Dantewada, Dhamtari, Durg, Gariaband, Gaurella-Pendra-Marwahi, Janjgir-Champa, Jashpur, Kanker, Khairagarh-Chhuikhadan-Gandai, KORBA, Koriya, Mahasamund, Manendragarh-Chirmiri-Bharatpur, Narayanpur, Raipur, Rajnandgaon, Sakti, Sukma, Surajpur, Surguja
Leave a Reply