0 3 दिन में दूसरी मासूम बनी नाबालिगों की हवस का शिकार

बिलासपुर। न्यायधानी बिलासपुर में तीन वर्षीय मासूम के बाद अब एक और पांच वर्षीय बच्ची के साथ दरिंदगी का मामला सामने आया है। दो नाबालिगों ने मासूम को अपने हवस का शिकार बनाया। दोनों ने पहले मासूम को चॉकलेट देने के बहाने अपने पास बुलाया फिर घर ले जाकर वारदात को अंजाम दिया।

मिली जानकारी के अनुसार मामला कोनी थाना क्षेत्र का है जहां 5 वर्षीय मासूम दरिंदों के हवस का शिकार हुई है। पांच वर्षीय मासूम को गांव के ही 15 वर्षीय दो किशोर चॉकलेट दिलाने के बहाने अपने घर ले गए। यहां दोनों ने मासूम को अपने हवस का शिकार बनाया। मासूम रोते बिलखते अपने घर पहुंची, तब परिजनों को घटना की जानकारी हुई। फिलहाल दुष्कर्म और पॉक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज कर पुलिस ने दोनों नाबालिगों को न्यायिक रिमांड पर बाल संप्रेक्षण गृह भेज दिया है।
0 दुष्कर्म के बाद तीन साल की मासूम की हत्या
बता दें कि तीन दिन पहले बिलासपुर में ही तीन साल की मासूम बच्ची की दुष्कर्म की हत्या कर दी गई थी। 17 मार्च को बच्ची अपने घर के पास खेल रही थी। उसी समय उसके मकान मालिक का 16 वर्षीय बेटा बच्ची को पकड़कर अपने घर ले गया। बाथरूम में बंद कर उसके साथ रेप किया। इधर सूचना पर पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल की। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मृतक मासूम के निजी अंगों पर चोटें और शरीर पर नाखून के साथ ही काटने के भी निशान पाए गए। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में बताया गया कि रेप के बाद बच्ची चीखी तो आरोपी ने उसे अपने दांतों से काटकर मार डाला था।
0 वारदातों को अंजाम दे रहे नाबालिग
बिलासपुर से तीन दिनों को सामने रेप के दो मामलों को अंजाम देने वाले आरोपी नाबालिग हैं। इस तरह मामलों में अब नाबालिगों की संलिप्तता बढ़ती जा रही है। इसका सबसे बड़ा कारण मोबाइल को माना जा रहा है। मोबाइल के कारण अब नाबालिगों की पहुंच अश्लील वीडियो से लेकर अन्य तरह के अपराधों को अंजाम देने के तौर तरीकों तक हो गई है। मोबाइल में इस तरह के वीडियो देख नाबालिग वारदात को अंजाम दे रहे हैं। बढ़ते ऐसे मामलों को देखते हुए केन्द्र सरकार को चाहिए कि वह सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्म पर परोसे जाने वाले अश्लील सामग्रियों पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगाए ताकि समाज में खासकर युवाओं, किशोर और बच्चों में अपसंस्कृति के फैलाव को रोका जा सके। बढ़ते सभी तरह के आपराधिक मामलों में नाबालिगों की संलिप्तता चिंता का विषय होना चाहिए।


Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *