KORBA:किन्नर की इज्जत और दौलत से खेलता रहा पीताम्बर,पुलिस खोज रही है

कोरबा-बालकोनगर। प्यार के झूठे जाल में फंसा कर थर्ड जेंडर किन्नर की भावनाओं के साथ युवक ने खिलवाड़ किया। उसे शादी करने का झांसा देकर अपने साथ रखा और अनेकों बार संबंध बनाने के साथ-साथ उसकी कमाई के पैसों से अपनी जरूरत को पूरा करता रहा। धोखे का शिकार किन्नर ने इसकी रिपोर्ट दर्ज करा दी है और अब पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी है।
मामला बालको थाना क्षेत्र अंतर्गत का है। यहां निवासरत एक थर्ड जेंडर से पीतांबर बंजारे पिता धनसाय बंजारे 27 वर्ष ग्राम मुड़वाभाटा, थाना कोसिर जिला सारंगढ़ ने दिसम्बर 2019 में रायपुर में मुलाकात के दौरान जान-पहचान बढ़ाना शुरू किया। दोनों के बीच मोबाइल पर बातचीत होती रही और जान पहचान का फायदा उठाकर 30 जुलाई 2023 को मिलने के लिए बालको आया व शादी करूँगा कहकर भावनात्मक रूप से भरोसे में लिया और इच्छा के विरुद्ध संबंध स्थापित किया। इसके बाद यह सिलसिला चलता रहा लेकिन समय गुजरने के साथ पीतांबर के प्रस्ताव में बदलाव आने लगा और उसने धमकी देकर संबंध बनाना शुरू कर दिया। वह मारपीट,गाली-गलौच पर भी उतारू होने लगा। 2 अप्रैल 2024 को शादी की बात पर गाली-गलौज करते हुए हाथ-मुक्का से मारपीट किया और जान से मारने की धमकी दी एवं जबरन संबंध फिर स्थापित किया। पीड़िता ने किसी तरह हिम्मत जुटाकर पूरे घटनाक्रम की रिपोर्ट 18 मई को बालको थाना में दर्ज कर दी। आरोपी के विरुद्ध धारा 294, 323, 506, 377 भादवि के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया है। आरोपी की गिरफ्तारी आज तक नहीं हो सकती है।
0 15 लाख रुपये लेने की भी बात
इस मामले में पीड़िता किन्नर के करीबी ने बताया कि घटनाक्रम के दौरान पीतांबर ने थोड़ा-थोड़ा करके लगभग 15 लाख रुपए भी उससे ले लिया। घर बनाने, गाड़ी खरीदने और घरेलू काम के नाम से पीतांबर ने रकम किन्नर की भावनाओं से खेलते हुए हासिल की और अपने लिए खर्च किया। हालांकि fir में रुपए की बात नहीं लिखाई गई है।


Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *