KORBA:ट्रान्सफर करा लो वरना मार कर गाड़ दूँगा,भयभीत हैं कर्मचारी

0 एक अन्य कर्मी ने प्रबन्धन को दिया है आवेदन पर कोई सुनवाई नहीं
कोरबा। एसईसीएल कुसमुंडा प्रबन्धन अपने कर्मचारियों को सुरक्षा मुहैया नहीं करा पा रहा है। तबादला होकर यहां आए कर्मी दो घटनाओं से भयभीत हैं।
इसमें से एक प्रार्थी अर्पित सोनी गेवरा बस्ती कुसमुण्डा में रहता है व कुसमुण्डा खदान में काम करता है। 31 मई को रात्रि 8-30 बजे वह कुसमुण्डा गेस्ट हाउस में खाना खाने जा रहा था कि गेट के पास पहले से मौजूद धिरेंद्र पटेल तथा उसके साथी लोग देखते ही-तू बहुत होशियार बनता है कहकर गाली गलौच करते हुये जान से मारने की धमकी देकर हाथापाई किये।
रिपोर्ट है कि इसके पहले धिरेंद्र पटेल के द्वारा सुबह अर्पित को धमकी दिया गया कि मैं (धीरेंद्र) यहां पर लोकल हूं, तुम लोग यहां से अपना स्थांनातंरण करवा लो नहीं तो तुम्हें मारके गाड़ दुंगा। उसके द्वारा दिन भर फोन के माध्यम से अर्पित को मारने की धमकी दिया। तत्पश्चात रात को 8 बजे पुन: फोन किया कि तुम गेस्ट हाउस में मिलो और तेरे जान का हिसाब- किताब पूरा करूंगा, समझाने में भी नहीं समझा। उसके बाद जब अर्पित गेस्ट हाउस रात के 9 बजे खाना खाने गया तो मारपीट किया। यही सब कुसमुण्डा में कार्यरत एक और कर्मचारी प्रियम मिश्रा पिता जितेंद्र शोभित मिश्रा के साथ भी किया जो लिखित में कुसमुण्डा प्रबंधन को शिकायत भी दे चुका है। पूर्व से अपराधिक से मामलों में संलिप्त धीरेंद्र पटेल पर अपराध कायम करने के आवेदन पर धीरेंद्र पटेल व अन्य के विरुद्ध धारा 294, 323, 34, 506 भादवि के तहत जुर्म दर्ज कर लिया गया है।


Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *